National

उप्र : मुस्लिम मजलिस निकाय चुनाव में उतारेगी प्रत्याशी

लखनऊ, 24 अक्टूबर (आईएएनएस/आईपीएन)। उत्तर प्रदेश में होने जा रहे स्थानीय निकाय चुनावों को लेकर राजनीतिक दलों में इन दिनों घमासान तेज हो गया है। जहां बड़ी पार्टियों में बैठकों का दौर चल रहा है वहीं छोटे दलों ने भी चुनाव में जोर आजमाइश करने का निर्णय लिया है। ऑल इंडिया मुस्लिम मजलिस (एआईएमएम) ने भी सूबे में होने वाले निकाय चुनावों में अपने चुनाव चिह्न पर प्रत्याशी उतारने का निर्णय लिया है।

एआईएमएम की मंगलवार को निकाय चुनाव की रणनीति को लेकर हुई बैठक में प्रदेश अध्यक्ष नदीम सिद्दीकी ने बताया कि संगठन को सक्रिय करने के लिए बाराबंकी, बहराइच, सिद्धार्थ नगर, अंबेडकरनगर एवं गोंडा में जिला संयोजकों को नियुक्त किया गया है।

उन्होंने बताया कि जिला संयोजकों को ईमानदार प्रत्याशी चुनने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिला संयोजकों द्वारा भेजी गई प्रत्याशियों की सूची के बाद अंतिम निर्णय पार्टी मुख्यालय पर लिया जाएगा।

=>
=>
loading...