National

जम्मू एवं कश्मीर में व्यापक घेराबंदी, तलाशी अभियान शुरू

श्रीनगर, 25 अक्टूबर (आईएएनएस)| जम्मू एवं कश्मीर के शोपियां जिले के 12 से अधिक गांवों में सुरक्षा बलों ने बुधवार को एक व्यापक घेराबंदी और तलाशी अभियान की शुरुआत की। पुलिस के सूत्रों ने कहा कि सुरक्षाबलों ने सेना, अर्धसैनिक बलों और जम्मू एवं कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) के साथ मिलकर एक व्यापक घेराव और जांच अभियान शुरू किया है।

पुलिस अधिकारी ने कहा, इन इलाकों में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में खुफिया जानकारी मिलने के बाद यह अभियान शुरू किया गया है।

इसके पहले भी दक्षिणी कश्मीर के इलाकों में इस तरह के अभियान चलाए जा चुके हैं।

सूत्रों के मुताबिक, इन अभियानों का मुख्य उद्देश्य आतंकवादियों को घनी आबादी वाले गांवों और कस्बों से बाहर जाने के लिए मजबूर करना है।

=>
=>
loading...