नई दिल्ली | अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के कार्यकाल का एक वर्ष का समय शेष रह गया है, लेकिन वह जानते हैं कि अगर वह राष्ट्रपति पद पर नहीं होंगे, तो कौन सा कार्यभार संभालेंगे। ‘जीक्यू इंडिया’ पत्रिका को फरवरी 2016 के संस्करण के लिए दिए एक साक्षात्कार में जब ओबामा से पूछा गया कि अगले साल जब बास्केटबॉल, फुटबाल, बैसबॉल आयुक्तों की नियुक्ति होगी, तो वह कौन सी नौकरी करना चाहेंगे, तो उन्होंने कहा कि वह बास्केटबॉल आयुक्त के लिए उपयुक्त हैं।
ओबामा ने कहा, “मैं बास्केटबॉल आयुक्त के लिए सबसे उपयुक्त हूं, लेकिन मुझे यह जानकर आश्चर्य हुआ कि फुटबाल आयुक्त की सालान आय 4.4 करोड़ डॉलर है।” राष्ट्रपति ओबामा का कार्यकाल अगले साल जनवरी में पूरा हो जाएगा। अमेरिका के राष्ट्रपति से जब पूछा गया कि राष्ट्रपति को मिलने वाले लाभों में से किसे वह सबसे ज्यादा याद करने वाले हैं? उन्होंने कहा, “एयर फोर्स वन। एक बेहतरीन विमान, बेहतरीन कर्मियों के साथ। जिस विमान के लिए आपको इंतजार नहीं करना पड़ता और आप कभी भी उस पर जा सकते हो।” पत्रिका का फरवरी संस्करण सोमवार को जारी होगा।