Sports

यू-19 विश्व कप : भारत के सामने 170 रनों का लक्ष्य

Icc-Under-19-World-Cupमीरपुर (ढाका) | नेपाल क्रिकेट टीम ने सोमवार को शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में जारी अंडर-19 विश्व कप के अपने अंतिम ग्रुप मैच में भारत के सामने 170 रनों का लक्ष्य रखा है। तीन बार के चैम्पियन भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और नेपाली टीम को 48 ओवरों तक सीमित मैच में 8 विकेट पर 169 रनों पर सीमित कर दिया।

नेपाल की ओर से संदीप सुनार ने सबसे अधिक 37 रन बनाए जबकि राजबीर सिंह ने 35 रनों का योगदान दिया। इसके अलावा आरिश शेख ने 26 तथा प्रेम तमांग ने 29 रनों की नाबाद पारी खेली। भारत की ओर से अवेश खान ने तीन विकेट लिए जबकि मयंक डागर और वाशिंगटन सुंदर ने दो-दो विकेट लिए।

=>
=>
loading...