Entertainment

काले कुओको ने प्रोडक्शन कंपनी लॉन्च की

लॉस एंजिलस, 29 अक्टूबर (आईएएनएस)| टीवी शो ‘द बिग बैंग थियोरी’ की कलाकार काले कुओको ने ‘येस, नॉर्मन प्रोडक्शन’ नामक प्रोडक्शन कंपनी लॉन्च की है। ‘डेडलाइन डॉट कॉम’ के अनुसार, उनकी कंपनी ने वार्नर ब्रदर्स टीवी के साथ इस संबंध में करार किया है।

इस समझौते के तहत कुओको डब्ल्यूबीटीवी, वार्नर हॉरिजन स्क्रिप्टिड टेलीविजन, वार्नर ब्रदर्स एनीमेशन और डब्ल्यूबीटीवीजी के डिजिटल उपक्रम ब्लू रिबन कंटेंट के माध्यम से प्रसारण, केबल, एसवीओडी (मांग पर स्ट्रीमिंग या सदस्यता वीडियो)और डिजिटल प्लेटफॉर्म के लिए टीवी कार्यक्रम बनाएगी।

कंपनी की पहली परियोजना ‘द फ्लाईट अटेंडेंट’ है जो क्रिस बोहजालियन के उपन्यास पर आधारित है।

कुओको इस टीवी सीरीज में अभिनय भी करेंगी। इसकी कहानी एक ़फ्लाइट अटेंडेंट की है जो नींद से जागने पर खुद को दुबई के एक होटल के कमरे में एक मृत व्यक्ति के बगल में पाती है और उन्हें पिछली रात के बारे में कुछ याद नहीं होता।

कुओको ने कहा, मैंने ‘द फ्लाईट अटेंडेंट’ पढ़ी और यह मुझे तुरंत पसंद आ गई। वार्नर ब्रोस टेलीविजन मेरा परिवार है। मैं इनके साथ काम करने और किताब को जीवंत करने को काफी उत्सुक हूं।

=>
=>
loading...