Regional

आधार नंबर नहीं था बच्चे के पास तो शिक्षक ने कर दी जमकर धुनाई

पुणे। यहां के एक स्कूल के बच्चे ने आधार नंबर नहीं लाने पर शिक्षक की ओर से पिटाई किए जाने का मामला सामने आया है। यह घटना पुणे के चिंचवड स्थित एमएसएस स्कूल में घटित हुई।

पुलिसिया जानकारी के अनुसार चिंचवड में एक स्कूल में 10 साल के बच्चे की शिक्षक ने बुरी तरह पिटाई कर दी। स्कूल में बच्चों से आधार नंबर लाने को कहा गया था। शिक्षक की ओर से बताई गई बातों पर अमल न करने पर इसकी सजा बच्चे को भुगतनी पड़ी। आधार कार्ड नंबर न लाने पर शिक्षक की ओर से बच्चे के पैरों  पर बुरी तरह से पिटाई कर जख्मी करने की शिकायत चिंचवड पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई है।

बच्चा जब स्कूल से घर गया तो उसे घर पर जाकर शिक्षक के छड़ी से बुरी तरह से पिटाई किए जाने की बात अपनी मम्मी को बताई।

बच्चे के पैर में चोट के निशान देखकर मम्मी काफी दंग रह गई। बच्चे को तुरंत हॉस्पिटल ले जाकर इलाज करवाया और उसके बाद शिक्षक के खिलाफ चिंचवड पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज करवाई गई।

मामले में खरात नामक शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। अब तक शिक्षक को गिरफ्तार नहीं किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

=>
=>
loading...
Ragini Pandey
the authorRagini Pandey