मीरपुर (ढाका) | भारतीय क्रिकेट टीम ने सोमवार को शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेले गए अंडर-19 विश्व कप के अपने अंतिम ग्रुप मैच में नेपाल को सात विकेट से हरा दिया। भारत ने इसके साथ ग्रुप-डी में शीर्ष पर रहते हुए क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। नेपाल ने भारत के सामने 170 रनों का लक्ष्य रखा, जिसे उसने ऋषभ पंत के तूफानी 78 और कप्तान इशान किशन (52) की शानदार पारियों की बदौलत 18.1 ओवर में तीन विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। भारत को 179 गेंदें शेष रहते जीत मिली, जो अपने आप में एक रिकार्ड है।
पंत ने 18 गेंदों पर अर्धशतक लगाकर अंडर-19 क्रिकेट में सबसे तेज पचासा लगाने का रिकार्ड अपने नाम किया। उनकी 24 गेंदों की पारी में नौ चौके और पांच छक्के शामिल हैं। वह अब एक पारी में सबसे अधिक स्ट्राइक रेट (325.00) के साथ रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। दूसरी ओर, पंत के साथ पहले विकेट के लिए 124 रनों की साझेदारी करने वाले कप्तान ने 40 गेंदों की पारी में सात चौके और तीन छक्के लगाए। पंत 124 और कप्तान 142 के कुल योग पर आउट हुए। इसी योग पर भारत ने रिकी भुइ (7) का भी विकेट गंवाया लेकिन इसके बाद सरफराज खान (नाबाद 21) और अरमान जाफर (नाबाद 12) ने टीम को बिना और किसी नुकसान के जीत तक पहुंचा दिया।
इससे पहले, तीन बार के चैम्पियन भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और नेपाली टीम को 48 ओवरों तक सीमित मैच में 8 विकेट पर 169 रनों पर सीमित कर दिया। नेपाल की ओर से संदीप सुनार ने सबसे अधिक 37 रन बनाए जबकि राजबीर सिंह ने 35 रनों का योगदान दिया। इसके अलावा आरिश शेख ने 26 तथा प्रेम तमांग ने 29 रनों की नाबाद पारी खेली। भारत की ओर से अवेश खान ने तीन विकेट लिए जबकि मयंक डागर और वाशिंगटन सुंदर ने दो-दो विकेट लिए। भारत ने ग्रुप स्तर पर इससे पहले आयरलैंड और न्यूजीलैंड को हराया था।