NationalTop NewsUttar Pradeshमुख्य समाचारलखनऊ

यूपी के मदरसों में मिलेगी आधुनिक शिक्षा, सिलेबस में एनसीईआरटी किताबे शामिल

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में मदरसों को सुधारने के लिए सूबे की योगी सरकार लगातार प्रयास कर रही है। मदरसों में शिक्षा के स्तर को अच्छा करने के लिए सरकार अब आलिया स्तर के मदरसों के सिलेबस में बदलाव करते हुए एनसीईआरटी की किताबें शामिल करने को मंजूरी दे दी है।

इस बात की जानकारी यूपी के उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने ट्वीट के जरिए दी है। ज्ञात हो कि तैतानिया (1 से 5) और फौकानिया (5 से 8) स्तर के मदरसों में ही यह अभी तक लागू था लेकिन सरकार के इस नये नियमों के तहत मदरसा बोर्ड आलिया या उच्च आलिया स्तर (हाई स्कूल व उससे ऊपर) के मदरसों में भी गणित और विज्ञान जैसे विषयों को अनिवार्य करेगा।

सरकार के इस कदम के बाद कुरान और मजहबी किताबों के साथ-साथ अब आधुनिक स्तर की शिक्षा यूपी के मदरसों में अब दिखेंगी। कुल मिलाकर सरकार के इस कदम से मदरसों की शिक्षा को नया रूप मिलेगा और यहां पर शिक्षा लेने वाले बच्चे कुरान के साथ-साथ आधुनिक शिक्षा में अपनी अलग पहचान बनाने में कामयाब हो सकते हैं।

=>
=>
loading...
Ragini Pandey
the authorRagini Pandey