Entertainment

18 साल की उम्र से मां बनने की चाहत रही है : निकोला रॉबर्ट्स

लंदन, 30 अक्टूबर (आईएएनएस)| गर्ल्स अलाउड बैंड की पूर्व सदस्य निकोला रॉबर्ट्स का कहना है कि 18 साल की उम्र से ही उनकी मां बनने की चाहत रही है।

वेबसाइट ‘फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके’ के मुताबिक, 32 वर्षीया गायिका का कहना है कि उन्हें अपनी किशोरावस्था से ही बच्चे बेहद पसंद हैं और वह अपने खुद के बच्चों को जन्म देने के लिए बेताब थीं।

रॉबर्ट्स ने हैलो पत्रिका को बताया, मैं 18 साल की उम्र से ही मां बनने की इच्छुक रही हूं। मुझे बच्चे बेहद पसंद हैं और बच्चे भी मुझे प्यार करते हैं।

रॉबर्ट्स ने कहा कि वह जब गर्ल्स अलाउड बैंड की सदस्य थीं, तब अक्सर वह और उनकी साथी कलाकार सोचा करती थीं कि बच्चों के होने पर उनका जीवन कैसा होगा।

=>
=>
loading...