Business

ह्युंडई मोटर की बिक्री हुई कम

Hyundai_logo-2चेन्नई | देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी ह्युंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने सोमवार को कहा कि जनवरी 2016 में उसकी कुल बिक्री साल-दर-साल आधार पर 1.2 फीसदी घटी। कंपनी ने यहां एक बयान में कहा कि उसने गत महीने 44,230 वाहन बेचे (घरेलू बाजार में 38,016 और निर्यात 6,214), जबकि एक साल पहले समान महीने में कंपनी ने 44,783 वाहन बेचे (घरेलू बाजार में 34,780 और निर्यात 10,003) थे।

कंपनी के वरिष्ठ बिक्री एवं विपणन उपाध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव ने कहा, “ह्युंडई के लिए साल की शुरुआत सकारात्मक रही। घरेलू बाजार में साल-दर-साल आधार पर 9.3 फीसदी अधिक 38,016 वाहन बिके।”

=>
=>
loading...