मुंबई, 16 दिसम्बर | बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर ने रियलिटी टीवी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ के आगामी संस्करण की शूटिंग पूरी कर ली है। शो की शूटिंग अर्जेटीना में हुई थी। इस बार अर्जुन को शो के मेजबान के रूप में देखा जाएगा।
फिल्म निर्माता बोनी कूपर के बेटे अर्जुन इस शो के जरिए टीवी पर करियर की शुरुआत करने जा रहे हैं। शो का प्रसारण ‘कलर्स’ चैनल पर होगा।
अर्जुन ने शो की शूटिंग समाप्त करने के बाद यहां लौट आए हैं। इससे पहले उन्होंने एक फोटो ट्वीट करते हुए लिखा था, “घर वापस जाने की यात्रा के लिए तैयारी कर रहा हूं।” इसमें वह एक हेलीकॉप्टर के सामने खड़े नजर आ रहे हैं।
‘कभी पीड़ा कभी कीड़ा’ की टैगलाइन वाले नए संस्करण में 14 प्रतिभागियों को अपने डर पर काबू पाते देखा जाएगा।