Entertainment

फिफ्थ हार्मनी में कई चीजों को लेकर असहमति : नॉमर्नी कोरडई

लंदन, 1 नवंबर (आईएएनएस)| गायिका नॉमर्नी कोरडई का कहना है कि लोकप्रिय गर्ल बैंड फिफ्थ हार्मनी में भले ही कई चीजों को लेकर असहमति होती है, लेकिन इस म्यूजिकल ग्रुप की सभी सदस्य बहनों जैसी हैं।

कोरडई के ग्रुप में एली ब्रूक, डिनाह जेन और लौरेन जौरेगुई जैसी गायिकाएं हैं।

वेबसाइट ‘इटीऑनलाइन डॉट कॉम’ से कोरडई ने कहा, इस समूह में हर क्षण ऊर्जा से भरपूर होता है। मैं बहुत आभारी हूं कि मैं उन महिलाओं के साथ काम कर सकती हूं, जिनमें मेरे जैसा जुनून और काम करने का तरीका है।

उन्होंने कहा, हम बहनों की तरह हैं। यहां बहुत-सी ऐसी चीजें हैं, जिन्हें लेकर हमारी आपस में सहमति नहीं होती, लेकिन अंतत: हम परिवार की तरह हैं। हम सभी परिवार उन्मुख हैं और हमारी अपनी नैतिकता और मूल्य हैं, जिन पर हम टिके रहते हैं और हमारे मन में एक-दूसरे के लिए बेहद सम्मान है।

=>
=>
loading...