Uttar Pradeshलखनऊ

सपा: उप्र में जारी हुई एमएलसी प्रत्याशियों की सूची

PhotoView-266लखनऊ | मंगलवार को समाजवादी पार्टी (सपा) ने विधान परिषद सदस्यों (एमएलसी) के चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी। सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने यह सूची जारी करी। सपा की ओर से जारी 31 उम्मीदवारों की सूची में हाल में सपा से निष्कासित और मुख्यमंत्री की दखल के बाद बहाल किए गए आनंद भदौरिया और सुनील सिंह यादव भी शामिल हैं।

उप्र माध्यमिक शिक्षा परिषद के पूर्व निदेशक वासुदेव यादव को भी इलाहबाद से उम्मीदवार बनाया गया है। प्रतापगढ़ से रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया के भाई अक्षय प्रताप सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है। बस्ती से मंत्री राजकिशोर सिंह के भाई बृजकिशोर सिंह को टिकट दिया गया है। एक और मंत्री महबूब अली के बेटे परवेज अली को मुरादाबाद से टिकट दिया गया है।

=>
=>
loading...