International

पाकिस्तान एयरलाइंस ने बीच रास्ते में उतारा विमान, यात्रियों से कहा- बस से करो आगे का सफर

नई दिल्ली। पाकिस्तान इंटनेशनल एयरलाइंस का एक अजीब कारनामा सामने आया है। पीआईए की एक फ्लाइट को धुंध की वजह से अपने गंतव्य से करीब 600 किमी पहले ही लाहौर में लैंड करना पड़ा, जिसके बाद एयरलाइंस के अधिकारियों ने यात्रियों को आगे की यात्रा बस से करने का फरमान सुना दिया।

हालांकि यात्रियों ने एयरलाइन्स के अधिकारियों के प्रस्ताव को ठुकरा दिया। यात्रियों का कहना था कि उन्होंने प्लेन से यात्रा करने का टिकट लिया है इसलिए वो बस से यात्रा नहीं करेंगे।

अपनी जिद पर अड़े यात्रियों ने प्लेन से बाहर निकलने से भी मना कर दिया। जिसके बाद विमान का एसी बंद कर दिया गया। जिसके चलते यात्रियों, जिनमें बच्चे भी शामिल थे, का दम घुटने लगा।

यात्रियों ने कहा कि हमने एयरलाइंस से मुल्तान हवाई अड्डे तक पहुंचाने को कहा जो रहीम यार खान से 292 किलोमीटर दूर है लेकिन उन्होंने इससे भी इंकार कर दिया। बता दें कि पाकिस्तान के कई इलाकों में पिछले दो दिनों से भयानक धुंध है। धुंध के कारण अगल-अलग हादसों में 10 लोगों की मौत हो चुकी है।

 

 

 

 

 

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH