International

फिलीपींस : आसियान शिखर सम्मेलन के लिए 60000 पुलिसकर्मी तैनात

मनीला, 5 नवंबर (आईएएनएस)| फिलीपींस के अधिकारियों ने दक्षिणपूर्व एशियाई देशों के संगठन (आसियान) के शिखर सम्मेलन मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए रविवार को करीब 60,000 पुलिस अधिकारियों और सैनिकों की तैनाती की। सम्मेलन यहां 10 नवंबर से 14 नवंबर तक आयोजित होगा।

समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, सम्मेलन में 10 आसियान सदस्य देशों के नेताओं, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ ही यूरोपीय संघ, रूस, जापान और आस्ट्रेलिया के नेताओं के भी शामिल होने की संभावना है।

शिखर सम्मेलन के चलते फिलीपींस की पुलिस ने मनीला, कैलाबारजोन और मध्य लुजोन में आग्नेयास्त्रों पर प्रतिबंद लगा दिए हैं।

सम्मेलन के दौरान म्यांमार में रोहिंग्या संकट, उत्तर कोरिया की परमाणु महत्वाकांक्षा, आतंकवाद और दक्षिण चीन सागर को लेकर क्षेत्रीय विवाद जैसे मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।

समूह की बैठकों में अर्थव्यवस्था को भी तरजीह दी जाएगी, जो 62 करोड़ निवासियों और लगभग 2.55 खरब डॉलर के सकल घरेलू उत्पाद के संयोजन का परिणाम है।

आसियान की स्थापना 1967 में हुई थी। म्यांमार, ब्रुनेई, कम्बोडिया, इंडोनेशिया, लाओस, मलेशिया, सिंगापुर, थाईलैंड, वियतनाम और फिलीपींस इसके सदस्य हैं।

=>
=>
loading...