पेरिस । इस्लामिक आतंकवादी संगठन इन दिनों अपना दायरा बढ़ता जा रहा है। सभी देशों में आईएस आतंकियों के होने की आशंका जताई जा रही है। वहीं सीरिया में एक इस्लामिक आतंकवादी संगठन में शामिल होने जा रहे छह संदिग्धों को मध्य-पूर्वी फ्रांस से गिरफ्तार किया गया। पेरिस के अभियोजक कार्यालय ने ‘फ्रांस टीवी’ को बताया कि फ्रांस की आतंकवाद-रोधी इकाई ने मंगलवार सुबह जिहाद के लिए सीरिया जाने वाले पांच पुरुषों और एक महिला को गिरफ्तार किया।
ये सभी फिलहाल हिरासत में हैं। फ्रांस के मध्य पूर्वी क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर खोजबीन जारी है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, 1,300 से अधिक फ्रांसीसी नागरिक या तो सीरिया के गृह युद्ध में शामिल हो गए या उन्होंने युद्धग्रस्त देश सीरिया जाने की योजना बनाई ।