National

त्रिपुरा, बांग्लादेश में भूकंप के झटके

अगरतला, 8 नवंबर (आईएएनएस)| त्रिपुरा के साथ सटे भारत-बांग्लादेश सीमा क्षेत्र में बुधवार को 4.8 तीव्रता के भूकंप के झटके दर्ज किए गए। अभी तक हालांकि, किसी भी क्षति या किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।

मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा, सुबह 10.20 बजे त्रिपुरा और बांग्लादेश में भूकंप आया।

अगरतला में आपदा प्रबंधन नियंत्रण केंद्र के प्रभारी सरत दास ने जिलाधिकारियों की रिपोटरें का हवाला देते हुए कहा, त्रिपुरा और आसपास के इलाकों में किसी भी प्रकार की क्षति की कोई सूचना नहीं है।

भूकंप के झटके 15-20 सेकंड तक महसूस हुए।

विशेषज्ञ भारत के पूर्वोत्तर क्षेत्र को भूकंप के लिहाज से दुनिया का छठा सबसे संवेदनशील क्षेत्र मानते हैं।

=>
=>
loading...