Uttar Pradesh

सिस्टम की नाकामी की वजह से महिला को सड़क पर देना पड़ा बच्चे को जन्म

लखनऊ। सरकार लाख दावे करें कि वह सूबे की महिलाओं का खास ख्याल रखती है लेकिन उसके दावे में अभी कोई सच्चाई नहीं दिख रही है। दरअसल गोंडा में गर्भवती महिला को सिस्टम की नाकामी की वजह से बालपुर चौराहे पर बच्ची को जन्म देना पड़ा। गोंडा से मिली जानकारी के अनुसार महिला को समय पर एंबुलेंसी नहीं मिलने की वजह से सडक़ पर उसे बच्ची को जन्म देने के लिए मजबूर होना पड़ा।

हलधरमऊ की ग्राम पंचायत बमडेरा निवासी कन्याकुमारी पत्नी राजन को गुरुवार सुबह प्रसव पीड़ा कादर्द शुरू हुआ था। इसके बाद आनन-फानन में एंबुलेंस को फोन किया गया लेकिन वह नहीं आ सकी। इस दौरान महिला का दर्द लगातार बढ़ता जा रहा था। ऐसे में महिला पैदल चलकर बालपुर बाजार पहुंंची लेकिन वहां तक पहुंचते ही उसकी हालत खराब हो गई, नतीजा यह रहा कि उसने चौराहे पर ही उसने बच्ची को जन्म दे दिया।

इस घटना को देखकर बाजार की महिलाओं ने उसकी मदद करनी शुरू कर दी। हालांकि इसके करीब एक घंटे बाद एम्बुलेंस मौके पर पहुंची तो फिर महिला को अस्पताल में दाखिल कराया गया।

=>
=>
loading...
Ragini Pandey
the authorRagini Pandey