मुंबई | तेलुगू फिल्मों के सुपरस्टार चिरंजीवी पिछले कुछ महीनों से वह अपने कंधे में दर्द की समस्या से जूझ रहे थे। समस्या के चलते यहां गुरुवार को एक निजी अस्पताल में अपने कंधे की सर्जरी करवाएंगे। उनके एक नजदीकी सूत्र ने आईएएनएस को बताया, “यह एक मामूली सर्जरी है। वह मार्च में अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे। वह नहीं चाहते कि उस समय उनकी तकलीफ बढ़े इसलिए उन्होंने यह सर्जरी कराने का फैसला किया है।”
उन्हें सर्जरी के बाद दो सप्ताह के आराम की सलाह दी गई है। मार्च के दूसरे सप्ताह से चिरंजीवी तमिल ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘कट्ठी’ के तेलुगू रीमेक की शूटिंग शुरू करेंगे।फिल्म का नाम अभी तय नहीं किया गया है।
=>
=>
loading...