Entertainment

मूवी रिव्यू: लड़कियों को आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है ‘शादी में जरुर आना’

फिल्म: शादी में जरूर आना

डायरेक्टर: रत्ना सिन्हा

स्टार कास्ट: राजकुमार राव, कृति खरबंदा, गोविन्द नामदेव, मनोज पाहवा

अवधि: 2 घंटा 17 मिनट – सर्टिफिकेट: U/A

रेटिंग: 4.5 स्टार

Image result for SHADI MEI JARUR AANA

नई दिल्ली। कम बजट के जबरदस्त एक्टर कहे जाने वाले ‘राजकुमार राव’ के लिए साल 2017 उनकी फिल्मों की तरह ही बेहद शानदार रहा। अभी पिछले ही दिनों उनकी फिल्म ‘न्यूटन’ ने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर बल्कि हर किसी के जुबां पर भी नाम कमाया था। फिल्म न्यूटन को ऑस्कर के लिए नामित भी किया गया है।

Image result for SHADI MEI JARUR AANA

कहानी-

कहानी सत्येंद्र उर्फ़ सत्तू (राजकुमार राव) और आरती (कृति खरबंदा ) की अरेंज मैरिज से स्टार्ट होती है लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब शादी की ही रात आरती घर छोड़कर भाग जाती है। शादी से पहले अपने करियर के ऊपर ध्यान देने का निर्णय करती है।

5 साल के बाद सत्तू एक आईएएस अफसर बन जाता है और वहीँ आरती भी पीसीएस अफसर बनकर काम करने लगती है। एक बार फिर से सत्तू और आरती का आमना-सामना होता है लेकिन इस बार सत्तू को आरती से बहुत ज्यादा नफरत होती है क्योंकि शादी की रात जब आरती घर छोड़कर भागी थी तो उसकी वजह से सत्तू के पूरे खानदान की बेज्जती होती है। वैसे अंततः क्या होता है, इसका पता आपको फिल्म देखकर ही चलेगा।

Related image

क्यों देखें-

आज के समाज में जिस तरह से लडकियां हर फील्ड में आगे बढ़ रही है। बावजूद इसके लड़कियों को वो दर्जा अब भी नहीं मिल पा रहा है। जिसकी वो हक़दार है ऐसे में रत्ना सिन्हा के इस कांसेप्ट ने समाज में लड़कियों के प्रति छिपी इस नीची मानसिकता को जड़ से उजाड़कर फेंकने की पूरी कोशिश की है।

Image result for SHADI MEI JARUR AANA

फिल्म की कहानी लड़कियों की शिक्षा, नौकरी और समानता के अधिकार के साथ-साथ दहेज प्रथा की तरफ भी ध्यान आकर्षित करने का प्रयास करती है।

एक्टिंग-

एक्टिंग में राजकुमार राव उस्ताद हैं। उन्होंने यहां भी शानदार काम किया है। लेकिन अब उन्हें इसे रटी-रटाई इमेज से बाहर आना होगा नहीं तो एक ही तरह के रोल करते हुए मजा किरकिरा हो जाएगा। थोड़ा कहानी भी फोकस करना होगा क्योंकि सिर्फ फिल्म में लीड करना ही उनका उद्देश्य नहीं रहा है।

Related image

वहीँ अगर कृति खरबंदा की एक्टिंग की बात करें तो उन्होनें भी अपना रोल टिक-ठाक तरह से प्ले किया है। लेकिन इन दिनों फिल्मों की असली स्टार कहानी होती है। फिल्म का कॉन्सेप्ट अच्छा है लेकिन ट्रीटमेंट ढीला है।

Image result for SHADI MEI JARUR AANA

बॉक्स ऑफिस-

फिल्म का बजट लगभग 15 करोड़ है और इसे 800 से ज्यादा स्क्रीन्स में रिलीज किया गया है। इसके साथ ही इरफान खान स्टारर ‘करीब-करीब सिंगल’ भी इसी हफ्ते रिलीज हो रही है।

Related image

दोनों की भिड़ंत के बीच ‘गोलमाल अगेन’ पहले से ही बॉक्स ऑफिस पर चल रही है। देखना दिलचस्प होगा की इन सबके बीच ‘शादी में जरूर आना’ का वीकेंड कलेक्शन कितना होता है।

म्यूजिक-

Image result for SHADI MEI JARUR AANA

इस फिल्म में संगीत दिया है अर्जित सिंह, यासीर देसाई और आनंद ने दिया है। जो कि जबरदस्त है। ‘रिवेंज सांग ‘ठुकरा के मेरा प्यार मेरा इंतकाम देखेगी’ और ‘जोगी’ ये दो गाने स्क्रीन पर आते ही पूरी ऑडियंस का ध्यान अपनी और आकर्षित करने का काम करते है।

=>
=>
loading...