Uttar Pradesh

यूपी: काली कमाई के मामले में सिंचाई विभाग के 2 इंजीनियर सस्पेंड

 

लखनऊ| करोड़ों की बेनामी संपत्ति रखने के मामले में उत्तर प्रदेश में सिंचाई विभाग के दो अधीक्षण अभियंताओं जीसी अग्रवाल और राजेश्वर सिंह को निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई उत्तर प्रदेश के सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह के निर्देश पर की गई है।

सिंचाई मंत्री ने मंगलवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि इलाहाबाद में अधीक्षण अभियंता के पद पर कार्यरत जी.सी. अग्रवाल को निविदाएं आमंत्रित करने में बरती गई अनियमितताओं के चलते निलंबित किया गया है।

मुख्य अभियंता द्वारा की गई जांच में पाया गया था कि अग्रवाल ने अपने परिचित ठेकेदार को फायदा पहुंचाने के लिए अपने अनावश्यक रूप से शर्तें लगाई थीं, साथ ही अल्पकालिक निविदाओं के लिए पर्याप्त समय न देकर परिचितों को फायदा पहुंचाया गया था।

वहीं राजेश्वर सिंह को आयकर विभाग के छापों में मिली करोड़ों की बेनामी सम्पत्ति एकत्र करने और भ्रष्टाचार करने के आरोपों में निलंबित किया गया है।

गौरतलब है कि उप्र सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता राजेश्वर सिंह यादव के दिल्ली नोएडा, एटा समेत सात शहरों के ठिकानों में छापेमारी कर करोड़ों रुपये की अवैध संपत्ति हासिल की थी।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH