International

उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी की थाईलैंड की राजकुमारी से मुलाकात

images (2)बैंकॉक | उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने थाईलैंड दौरे के तीसरे व आखिरी दिन शुक्रवार को थाईलैंड की राजकुमारी माहा चिकरी सिरिनधोर्न से यहां मुलाकात की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने दोनों नेताओं की तस्वीर ट्वीट की और कहा, “भारत व थाईलैंड की मित्रता आगे बढ़ रही है। दौरे के अंतिम दिन उपराष्ट्रपति ने माहा चिकरी सिरिनधोर्न से मुलाकात की।”

दक्षिणपूर्व एशिया की अपनी यात्रा के दूसरे व अंतिम पड़ाव के तहत अंसारी बुधवार को थाईलैंड पहुंचे। यात्रा के प्रथम पड़ाव के तहत वह ब्रुनेई गए थे। उपराष्ट्रपति ने गुरुवार को थाईलैंड के प्रधानमंत्री प्रयुत चान-ओ-चा के साथ द्विपक्षीय बैठक की। उन्होंने इंडिया, थाईलैंड एंड आसियान : कंटूर्स ऑफ ए रेजुविनेटेड रिलेशनशिप विषय पर प्रतिष्ठित चुलालोंगकॉर्न युनिवर्सिटी में व्याख्यान दिया। राष्ट्रपति ने गुरुवार शाम थाईलैंड में भारतीय समुदाय के सदस्यों को संबोधित किया।

=>
=>
loading...