Entertainment

बतौर अभिनेता फिल्मों को लेकर कोई प्राथमिकता नहीं : अक्षय खन्ना

नई दिल्ली, 16 नवंबर (आईएएनएस)| अभिनेता अक्षय खन्ना का कहना है कि एक कलाकार के रूप में उन्हें किस तरह की फिल्में करनी है, उसे लेकर उन्होंने कोई प्राथमिकता तय नहीं की है। अक्षय ने शोबिज की दुनिया से 2012 में विराम ले लिया और 2016 में फिल्म ‘ढिशूम’ से वापसी की। वह ‘मॉम’ और ‘इत्तेफाक’ जैसी फिल्मों में भी नजर आए।

अक्षय ने आईएएनएस को बताया, फिल्मों की विधा, किरदार..इन सब का मैंने आनंद लिया है। ऐसा नहीं है कि मैं कुछ निश्चित प्रकार की फिल्मों या किरदारों को करने में ज्यादा आनंद महसूस करता हूं। मैं सभी का समान रूप से लुत्फ लेता हूं। मेरी कोई प्राथमिकता नहीं है।

अक्षय ने कहा कि फिल्मों में वापसी करने पर उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है। उन्होंने कहा कि फिल्म ‘इत्तेफाक’ अच्छा प्रदर्शन कर रही है और लोग उनके काम की सराहना कर रहे हैं, जिससे उन्हें खुशी हो रही है।

=>
=>
loading...