Entertainment

काला घोड़ा कला आयोजन में संजीव कपूर लेंगे भाग

chefsanjeevkapoor5मुंबई | देश की आर्थिक राजधानी में काला घोड़ा कला आयोजन के दौरान मशहूर खानसामा संजीव कपूर, मारिया गोरेती तथा रणवीर बरार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। वे एक विशेष कार्यशाला का हिस्सा होंगे। वेस्टसाइड ने एक बयान में कहा कि खानसामों व दुर्लभ व्यंजनों को एक छत के नीचे लाने की मुहिम के तहत यह नौ दिवसीय आयोजन शनिवार को यहां काला घोड़ा फोर्ट के वेस्टसाइड स्टोर में शुरू होगा।

गोरमेट वेस्ट के सहयोग से खानसामा काला घोड़ा कला समारोह में अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। इस आयोजन में संजीव कपूर भारत के मशहूर पकवानों को लजीज तरीके से तैयार करेंगे। वहीं मारिया गोरेती भी अपने हाथ का जादू दिखाएंगी। दोनों खानसामा 13 फरवरी को एक कार्यशाला करेंगे। वहीं बरार, ग्रेट इंडियन रसोई से प्रेरित ओलिव ऑयल का इस्तेमाल कर कुछ स्वस्थ लजीज पकवानों को तैयार करेंगे।

=>
=>
loading...