Top NewsUttar Pradesh

बिल गेट्स ने की सीएम योगी से मुलाकात, इन अहम मुद्दों पर हुई चर्चा

 

लखनऊ। मिलिंडा एंड बिल गेट्स फाउंडेशन के चेयरमैन बिल गेट्स शुक्रवार को सीएम योगी से मिले। यह मुलाकात एनेक्सी में हुई। गेट्स ने इस मुलाकात में यूपी की स्वास्थ्य योजनाओं की मदद के लिए कई घोषणाएं भी की। इस मुलाकात में मिलिंडा एंड बिल गेट्स फाउंडेशन के साथ खत्म हो रहे समझौते के अलावा राज्य में स्वास्थ्य, पोषण और टीकाकरण जैसे कार्यक्रमो को लेकर भी कई चर्चाएं की गई।

बता दें कि गत यूपी सरकार और मिलिंडा एंड बिल गेट्स फाउंडेशन के बीच वर्ष 2012 में सहयोग को लेकर एक समझौता हुआ था। इस समझौते की अवधि इसी साल समाप्त हो रही है। इसलिए यह संभव है कि दोनों के बीच सहयोग की अवधि बढ़ाने को लेकर नया समझौता किया जाए।

जानकारी के मुताबिक सीएम से मुलाकात में स्वास्थ्य, पोषण व आईटी सेक्टर में चल रहे कार्यक्रमों में सहयोग बढ़ाने पर अहम चर्चा हुई। बिल गेट्स मुख्यमंत्री के साथ निवेश और मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन की तरफ से प्रदेश में चल रही योजनाओं को लेकर भी बातचीत की गई। लेकिन, इस मीटिंग में जिन अहम मुद्दों पर सबसे अधिक चर्चा की गई वो कुछ इस तरह है-

इस चर्चा में मुख्य रूप से रीजनल वेक्टर से लेकर हेल्थ सेक्टर सहित तमाम मुद्दों पर बातचीत की गई इसके साथ ही पूर्वांचल में जो जापानी इसेफलिटिस के लिए काम किया गया है उसमें क्या-क्या काम हुआ है इस पर भी चर्चा की गई

इसके साथ ही मीटिंग में हेल्थ सेक्टर को ख़ासा तव्वजो दी गई इसमें ड्रिंकिंग वाटर पर चर्चा की गई और इस पर सरकार साथ मे काम करेगी ।

रीजनल वेक्टर डिजीज मॉनिटर का सेंटर है उससे और बड़ा सेंटर और बेहतर काम करने के लिए चर्चा की गई ।

Sewage वेस्टेज पर भी बातचीत की गई ,उस पर साथ मे करने की इच्छा जताई गई ।

किसानों की आय को दोगुना करने के लिए soil हेल्थ कार्ड बनाने के लिए hightech sysytem तैयार किया जा सकता है ।

फाउंडेशन फाइलेरिया पर भी काम कर रहा है और उसे पूरी तरह से खत्म किया जा सकता है ।अगर इसकी डोज 3 कर दीजिए एक साथ ।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH