तिरुवनंतपुरम | इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौवें संस्करण में केरल के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को दिल्ली डेयरडेविल्स ने 4.20 करोड़ रुपये में ख़रीदा। जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए सैमसन ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, “मैंने इसकी उम्मीद कभी नहीं की थी। मैं यह खबर सुन के काफी खुश हूं और मैं अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करूंगा।”
सैमसन की आधार कीमत दो करोड़ रुपये थी लेकिन उन्हें इससे दो गुनी रकम में खरीदा गया है। उनके लिए दिल्ली के साथ-साथ राजकोट ने भी बोली लगाई लेकिन वह दिल्ली के खाते में गए। सैमसन की बल्लेबाजी के अलावा उनकी विकेटकीपिंग ने भी उन्हें राजस्थान रॉयल्स में सफलता दिलाई थी। राजस्थान की टीम दो साल के लिए आईपीएल से बाहर है और वहां उनके प्रदर्शन को देखते हुए उनकी आधार कीमत दो करोड़ रुपये रखी गई थी। उन्होंने पिछले साल भारतीय टीम की तरफ से जिम्बाब्वे का दौरा भी किया था। सैमसन, टीनू योहनन और श्रीसंत के अलावा केरल के तीसरे खिलाड़ी हैं जिन्होंने भारतीय टीम में जगह बनाई है।
[unitegallery post1]