लखनऊ | आम आदमी पार्टी (आप) के प्रवक्ता आशुतोष ने शनिवार को यहां समाजवादी पार्टी की सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जब-जब उत्तर प्रदेश में सपा सरकार आती है, साथ में माफियाराज भी आ जाता है। आशुतोष ने कहा, “उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था की हालत खराब है। कुम्भकर्णी नींद में सो रहे मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को अब जाग जाना चाहिए। प्रदेश को एक बार फिर साम्प्रदायिकता की आग में झोंकने की कोशिश हो रही है।”
आशुतोष ने मीडियाकर्मियों से बातचीत में कहा कि ब्लॉक प्रमुख चुनाव में खुलेआम गुंडागर्दी हो रही है। विरोधियों को पर्चे नहीं भरने दिए गए। उन्होंने भाजपा को भी लपेटे में लेते हुए कहा, “भाजपा और सपा एक ही सिक्के के दो पहलू हैं।”