Sports

बैडमिंटन : यामागुची ने जापान को दिलाया पहला चीन ओपन खिताब

फुझोउ (चीन), 19 नवंबर (आईएएनएस)| चौथी विश्व वरीयता प्राप्त अकाने यामागुची ने चीन की दीवार पार करते हुए रविवार को चीन ओपन बैडमिंटन वल्र्ड सुपर सीरीज प्रीमियर का खिताब अपने नाम किया। यामागुची ने इसके साथ ही एक नया इतिहास कायम किया है। वह इस टूर्नामेंट को जीतने वाली पहली जापानी खिलाड़ी बन गई हैं।

महिला एकल वर्ग के फाइनल में यामागुची ने चीन की गाओ फांगजिए को 42 मिनट के भीतर सीधे गेमों में 21-13, 21-15 से मात देकर पहला चीन ओपन खिताब अपने नाम किया।

यामागुची और 89वीं विश्व वरीयता प्राप्त फांगजिए अपने करियर में पहली बार इस टूर्नामेंट में आमने-सामने आईं थीं और इसमें जापानी खिलाड़ी ने जीत हासिल की।

=>
=>
loading...