Business

फेसबुक पर आया नया फीचर, अब यहां खरीद-बेच सकेंगे सेकंड हैंड सामान

नई दिल्ली। फेसबुक पर अब नया फीचर आने वाला है। दरअसल, ‘मार्केटप्लेस’ नाम से शुरू इस फीचर के जरिए फेसबुक पर अब आप कोई भी सामान खरीदा-बेचा जा सकता है। फिलहाल अभी इसे सिर्फ ट्रायल के तौर पर मुंबई में शुरु किया गया है। अगर ये प्लान सफल रहा तभी इसे पूरे देश में शुरू किया जाएगा। माना जा रहा है कि ऑनलाइन मार्केट में ये फीचर ओएलएक्स, क्विकर जैसे ऐप्स को टक्कर दे सकता है।

इस एप पर आप ओएलएक्स की तरह सामान बेचने के लिए इस्तेमाल किए गए सामानों की फोटो अपलोड कर ऐड डाल सकते हैं। ठीक इसी तरह यदि आप एक खरीदार हैं, तो आप ऐसे सामानों को ब्राउज कर सकते हैं। अभी ओएलएक्स और क्विकर जैसे ऐप पर भी ऐसे ही खरीद-बिक्री की जाती है।

गौरतलब है कि मार्केटप्लेस अमेरिका समेत 25 देशों में पहले से ही मौजूद है और हाल ही में 17 नए देशों में भी शुरू हुआ है। इनमें जर्मनी, फ्रांस और इंग्लैंड भी शामिल हैं। ऐप पर ‘शॉप’ बटन पर क्लिक कर के आप मार्केटप्लेस पर बिक्री के लिए सामान की लिस्ट को देख सकते हैं। हाउसहोल्ड, इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे अलग-अलग कैटिगरी के लिए भी सर्च करने के लिए सुविधा है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH