Top NewsUttar Pradesh

यूपी निकाय चुनाव: पहले चरण की वोटिंग शुरू, सीएम योगी ने डाला वोट

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के शहरी निकाय चुनावों के पहले चरण के लिए बुधवार को सुबह सात बजे से वोट डाले जा रहे हैं, जिसमें खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में अपना वोट डाला। पहले चरण में राज्य के 24 जिलों में मतदान हो रहा है। निकाय चुनावों में पार्षदों के अलावा मेयर के भी चुनाव हो रहे हैं। वोटिंग शाम सात बजे सम्पन्न होगी।

पहले चरण के तहत 24 जिलों की 230 स्थानीय निकायों के लिए मतदान किया जा रहा है। कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान सुबह शुरू हुआ और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में सुबह ही मतदान केंद्र पर जाकर वोट डाला।

वोट डालने के बाद सीएम योगी ने कहा कि नगर निकाय चुनाव में भाजपा के सामने सभी दल धूल-धूसरित हो जाएंगे। प्रदेश के अंदर जनता को अधिक सुविधाएं देने और नगर निकाय को अधिक मजबूत करने का काम भाजपा करेगी। हम प्रचंड बहुमत से जीत दर्ज करेंगे। रुझान हमारे पक्ष में है, इसका लाभ बीजेपी के प्रत्याशियों को प्राप्त होगा।

बता दें कि बाकी दो चरणों में 26 नवंबर और 29 नवंबर को मतदान होंगे। तीनों चरणों की मतगणना एक दिसंबर को होगी और परिणाम भी उसी दिन घोषित होंगे। पहले चरण में शामली, मेरठ, हापुड, बिजनौर, बदायूं, हाथरस, कासगंज, आगरा, कानपुर, जालौन, हमीरपुर, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रतापगढ, उन्नाव, हरदोई, अमेठी, फैजाबाद, गोण्डा, बस्ती, गोरखपुर, आजमगढ, गाजीपुर और सोनभद्र जिले में वोटिंग हो रही है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH