National

आधार पर अंतिरम राहत : सर्वोच्च न्यायालय याचिका पर अगले सप्ताह कर सकता है विचार

नई दिल्ली, 27 नवंबर (आईएएनएस)| आधार योजना को बैंक खातों और मोबाइल नंबर से जोड़ने को लेकर अंतरिम राहत के विस्तार संबंधी मामले में सर्वोच्च न्यायलाय ने सोमवार को याचिकाकर्ताओं के एक समूह से अगले हफ्ते अपनी याचिका का उल्लेख करने के लिए कहा है।

मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा, न्यायमूर्ति ए.एम. खानविलकर और न्यायमूर्ति डी.वाई चंद्रचूड़ की पीठ ने वरिष्ठ अधिवक्ता श्याम दीवान से इस मामले का उल्लेख अगले हफ्ते करने के लिए कहा।

आधार से बैंक खातों को जोड़ने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2017 और मोबाइल से जोड़ने की अंतिम तिथि छह फरवरी 2018 है।

इससे पहले न्यायालय ने कहा था कि वह आधार की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर नवंबर के अंतिम सप्ताह में सुनवाई करेगी।

कर्नाटक उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश के.एस. पुट्टुस्वामी और अन्य ने आधार अधिनियम को इस आधार पर चुनौती दी है कि यह निजता के मौलिक अधिकार का उल्लंघन करता है।

=>
=>
loading...