International

दक्षिण कोरिया : पूर्व राष्ट्रपति के खिलाफ सुनवाई जारी रहेगी

सियोल, 28 नवंबर (आईएएनएस)| दक्षिण कोरिया की अदालत ने मंगलवार को कहा कि पूर्व राष्ट्रपति पार्क ग्युन हे के अक्टूबर से अदालत के समक्ष पेश नहीं होने के बावजूद उनके खिलाफ सुनवाई जारी रहेगी।

समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, पार्क की हिरासत को और छह महीने बढ़ाने के सियोल सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के 13 नवंबर के फैसले के बाद से पार्क ने अदालत की सुनवाइयों का बहिष्कार करने का फैसला किया है।

पार्क ने पैर और पीठ में दर्द का हवाला देकर अदालत के समक्ष पेश होने से इनकार किया। उन्होंने सियोल की उवांग जेल में अमानवीय परिस्थितियों का भी हवाला दिया।

उन्होंने एक बार सरकार द्वारा नियुक्त वकील से मिलने से भी मना कर दिया था।

पार्क (65) पर महाभियोग चलाया गया और वह अपने घनिष्ठ मित्र चोई सून सिल के साथ एक स्कैंडल में कथित भूमिका के बाद से मार्च से जेल में अस्थाई तौर पर बंद हैं।

यदि पार्क दोषी पाई जाती हैं तो उन्हें 10 साल कैद की सजा हो सकती है।

=>
=>
loading...