Uttar Pradesh

मौनी अमावस्या : 80 लाख श्रद्धालुओं ने संगम में लगाई डुबकी

hindu-devoteesलखनऊ | उत्तर प्रदेश की प्रयाग नगरी इलाहाबाद में मौनी अमावस्या के मौके पर 80 लाख श्रद्धालुओं ने पवित्र संगम में स्नान किया। माघ महीने के प्रमुख स्नान पर्व मौनी अमावस्या पर सोमवार को तीर्थराज प्रयाग में देश के कोने-कोने से श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। दोपहर तक ही लगभग 80 लाख श्रद्धालु संगम में स्नान कर चुके थे। प्रशासन के मुताबिक अभी भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु स्नान कर रहे हैं और अनुमान है कि एक करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगाएंगे।

इलाहाबाद के एडीएम सिटी गंगाराम गुप्ता ने 80 लाख श्रद्धालुओं के डुबकी लगाने का दावा किया। उन्होंने बताया कि दोपहर के बाद भी श्रद्धालुओं के स्नान का सिलसिला लगातार जारी है और उम्मीद है कि शाम तक यह आंकड़ा एक करोड़ को पार कर सकता है। संगम तट पर कल्पवास लिए कल्पवासी व बाहर से आए श्रद्धालु संगम और गंगा पर बने 18 घाटों पर उमड़ने लगे थे। समय बीतने के साथ ही श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती गई। मौनी अमावस्या के मौके पर स्नान करने वाले संतों में प्रमुख रूप से स्वरूपानंद सरस्वती, शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती, अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरि, स्वामी बासुदेवानंद और स्वामी नरेंद्रानंद सरस्वती ने भी स्नान किया।

=>
=>
loading...