Uttar Pradesh

निकाय चुनाव में आखिरकार ओवैसी की पार्टी ने भी खोला खाता

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव में आखिरकार एआईएमआईएम ने भी अपना खाता खोल लिया। हैदराबाद के सांसद असदउद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम लगातार उत्तर प्रदेश में अपना पांव जमाने की कोशिश में है। इसी के तहत कानपुर नगर के चुन्नीगंज वार्ड में शरद कुमार सोनकर 1595 वोट हासिल कर पार्षद बने है जबकि आजमगढ़ के माहुल निकाय में अंबेडकरनगर वार्ड से 61 साल के भूखल को नगर पंचायत सदस्य के तौर पर जीत हासिल हुई है।
बता दें कि एआईएमआईएम ने 2016 में फैजाबाद की बीकापुर सीट पर हुए उपचुनाव के जरिए मैदान में उतरी थी लेकिन कामयाबी नहीं मिल सकी और वह इस चुनाव में चौथे नम्बर पर रहकर उसे संतोष करना पड़ा था। इतना ही वह राज्य विधानसभा के चुनाव में इसी साल 100 से ज्यादा सीटों पर लड़ी थी लेकिन वह जीत का खाता नहीं खोल सकी। कुल मिलाकर इस जीत से यूपी में अपनी पकड़ बनाने के लिए उसने पहली बाधा पार कर ली है।
एआईएमआईएम , निकाय चुनाव, उपचुनाव, विधानसभा

=>
=>
loading...
Ragini Pandey
the authorRagini Pandey