Entertainment

क्रिस प्रैट ने एना फारिस से तलाक की अर्जी दायर की

लॉस एंजेलिस, 2 दिसंबर (आईएएनएस)| अमेरिकी अभिनेता क्रिस प्रैट ने पत्नी एना फारिस से तलाक के लिए अर्जी दायर की है। वेबसाइट ‘टीएमजेड डॉट कॉम’ के मुताबिक, प्रैट ने आठ साल की शादी को समाप्त करने के लिए शुक्रवार को कानूनी दस्तावेज दायर किए।

फारिस ने भी उसी समय तलाक के लिए जवाब दायर किया और दोनों के दस्तावेज समान हैं।

दोनों ही अपने पांच वर्षीय बेटे जैक की संयुक्त कस्टडी की मांग कर रहे हैं।

दोनों ने छह अगस्त को बयान जारी कर अलग होने का ऐलान किया था।

=>
=>
loading...