Business

एयर इंडिया शुरू करेगी भुवनेश्वर-बैंकॉक की सीधी उड़ान

भुवनेश्वर, 5 दिसम्बर (आईएएनएस)| बैंकॉक से यहां बीजू पटनायक अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे के लिए एयर इंडिया 10 दिसंबर से सीधी उड़ान सेवा शुरू करेगी।

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पटनायक ने कहा कि बैंकॉक के लिए सीधी उड़ान ओडिशा को पूरब के लिए नया प्रवेश मार्ग बना देगा।

उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ओडिशा की स्थिति परब में नया प्रवेश द्वार के रूप में बुलंद करते हुए एयर इंडिया ने 10 दिसंबर से भुवनेश्वर से बैंकाक की सीधी उड़ानों की घोषणा की है। अंतर्राष्ट्रीय हवाई संपर्क का विस्तार होने से दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के साथ पर्यटन, व्यापार और संबंधों को भारी बढ़ावा मिलेगा।

एयर इंडिया ने ट्वीट कर कहा कि भुवनेश्वर से बैंकॉक की उड़ान हफ्ते में दो दिन होगी।

भुवनेश्वर से कुआलालांपुर के लिए पहली अंतर्राष्ट्रीय उड़ान इस साल 26 अप्रैल को शुरू हुई थी। राज्य सरकार ने थाई एयर एशिया को एयर सर्विस ऑपरेशन शुरू करने के लिए प्रत्येक दौर की यात्रा के लिए 1.70 लाख रुपये का सब्सिडी समर्थन प्राप्त करने की अनुमति दी थी।

भुवनेश्वर हवाईअड्डे को साल 2010 में 31 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे का दर्जा मिला था।

=>
=>
loading...