International

रूस : ‘टेलीफोन आतंकियों’ के कॉल रोकने को कानून में संशोधन

मॉस्को, 6 दिसंबर (आईएएनएस)| रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने संचार से संबंधित एक संशोधित कानून पर हस्ताक्षर किए हैं, जो संदिग्ध ‘टेलीफोन आतंकवादियों’ के कॉल पर लगाम कसने की अनुमति देता है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, संशोधित कानून मंगलवार को कानूनी सूचना वाले आधिकारिक पोर्टल पर प्रकाशित हुआ।

संशोधित कानून के मद्देनजर दूरसंचार ऑपरेटरों को कानून प्रवर्तन एजेंसियों के अनुरोध पर संदिग्ध शरारती तत्वों की टेलीफोन सेवा को रोकने की जरूरत है, ताकि संचार नेटवर्क के इस्तेमाल से होने वाले अपराध को रोका जा सके।

सितंबर से रूस में बन लगे होने से संबंधित ढेर सारे कॉल आए हैं, जिसके चलते कई सार्वजनिक इमारतों को खाली कराना पड़ा और इससे काफी वित्तीय नुकसान हुआ।

अब तक किसी ने भी इन फोन कॉल की जिम्मेदारी नहीं ली है और काननू प्रवर्तन एजेंसियों की शिकायत है कि दोषी का पता लगाना मुश्किल है, जो जटिल उपकरणों और योजना का इस्तेमाल से विदेश से संचालन करते हैं।

रूसी संसद का निचला सदन टेलीफोन के जरिए धमकी देने व डराने वाले शरारती तत्वों पर भारी जुर्माना लगाने और जेल की सजा लागू करने के लिए एक विधेयक ला रहा है।

=>
=>
loading...