NationalTop Newsमुख्य समाचार

राहुल ने फिर किया मोदी से सवाल, पूछा-किसानों के साथ सौतेला व्यवहार क्यों?

नई दिल्ली | कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर किसानों के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि मोदी ने कृषि ऋण माफ नहीं किया और उनकी फसलों की उचित कीमत भी नहीं दी। राहुल ने एक ट्वीट में कहा, “न ही आपने कृषि ऋण माफ किए हैं, और न ही किसानों को उनकी फसलों की उचित कीमत दिलाई है। किसानों को फसल बीमा राशि भी नहीं मिली और न ही आपने पानी के लिए ट्यूबवेल का इंतजाम किया।” कांग्रेस नेता ने पूछा, “गब्बर सिंह टैक्स (वस्तु एवं सेवा कर) भी किसानों पर मार है। उनकी भूमि छीनकर आपने किसानों को बेरोजगार कर दिया है। प्रधानमंत्री साहब कृपया बताईए कि आप किसानों के साथ सौतेला व्यवहार क्यों कर रहे हैं?”राहुल ने गुजरात विधानसभा चुनाव होने तक हर रोज एक सवाल पूछे जाने की अपनी रणनीति के तहत यह कहा। इससे पहले राहुल गांधी बेरोजगारी, महिलाओं की सुरक्षा, स्वास्थ्य, शिक्षा और बच्चों में कुपोषण आदि को लेकर सवाल कर चुके हैं।

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि गुजरात में 39 फीसदी बच्चे कुपोषण का शिकार हैं और वह यह जानना चाहते हैं कि क्या यह राज्य में भाजपा सरकार की स्वास्थ्य सेवा नीति का ‘चमत्कार’ है? यह कांग्रेस की रणनीति के तहत राहुल गांधी का आठवां प्रश्न था। कांग्रेस की रणनीति है कि राहुल गांधी गुजरात विधानसभा चुनावों से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रोज एक सवाल पूछेंगे। राहुल गांधी ने भुज के सरकारी अस्पताल को अदानी ग्रुप को उनके मेडिकल कॉलेज के लिए पट्टे पर देने के फैसले पर भी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार को फटकार लगाई। अपने ट्वीट में कांग्रेस नेता ने कहा, “गुजरात में 39 फीसदी बच्चे कुपोषण के शिकार हैं। शिशु मृत्यु दर प्रति 1000 पर 33 है, स्वास्थ्य सेवाओं की कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है और चिकित्सकों की कमी है।” राहुल ने कहा, “भुज में एक सरकारी अस्पताल को 99 वर्ष के लिए एक मित्र (अदानी समूह) को पट्टे पर दे दिया गया। क्या यही आपकी स्वास्थ्य सेवा नीति का चमत्कार है?” गुजरात में 9 और 14 दिसम्बर को मत डाले जाएंगे।

=>
=>
loading...
Ragini Pandey
the authorRagini Pandey