मुंबई | पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी आतंकवादी डेविड कोलमैन हेडली ने शुक्रवार को वीडियोकांफ्रेंसिंग के जरिए अपने बयान में कहा कि उसने बाल ठाकरे के बेटे उद्धव ठाकरे के जनसंपर्क अधिकारी राजाराम रेगे के साथ मजबूत सम्बंध बनाए और दो बार शिव सेना भवन का दौरा किया था। उसने शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे व शिवसेना भवन पर हमले के इरादे से मुंबई के दादर पश्चिम स्थित शिव सेना भवन (मुख्यालय) की रेकी की थी।
हेडली ने विशेष टाडा अदालत के न्यायाधीश जी.ए. सनाप से कहा, “मैंने शिवसेना भवन के अंदर और बाहर से उसकी वीडियो ली थी। मुझे लगा था कि लश्कर-ए-तैयबा उस पर हमला करने और ठाकरे की हत्या में दिलचस्पी जताएगा। मैंने साजिद मीर तथा मेजर इकबाल को दो से तीन वीडियो उपलब्ध कराए थे।” हेडली ने कहा कि बाद में उसने विलास नामक व्यक्ति बनकर दिग्गज फिल्म निर्माता महेश भट्ट के बेटे राहुल भट्ट से मुलाकात की थी। उसने राहुल भट्ट से मोक्ष जिम में एक बॉडी बिल्डिंग कंपीटिशन के दौरान मुलाकात की थी, जहां विलास इंचार्ज था।