इस्लामाबाद | पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों ने आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के पाकिस्तान में पनपने की चेतावनी दी है। इसके बावजूद विदेश विभाग ने कहा है कि पाकिस्तान में ‘आईएस का कोई वजूद नहीं’ है। विदेश विभाग के प्रवक्ता नफीस जकारिया ने गुरुवार को संवाददाताओं के साथ बातचीत में कहा, “मैं एक बार फिर दोहरा रहा हूं कि पाकिस्तान में आईएस का वजूद नहीं है।”
पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ने बुधवार को चेताया कि आईएस तहरीक-ए-तालिबान (टीटीपी) एवं लश्कर-ए-झांगवी सहित स्थानीय आतंकवादी व चरमपंथी संगठनों के समर्थन की वजह से एक उभरता हुआ खतरा है। पूर्व में भी विभिन्न राष्ट्रीय मंच पर आईएस पर एक उभरते खतरे के रूप में चर्चा हुई है। कहा गया कि सुरक्षा एजेंसियां आईएस की कई स्लीपर सेल व भर्ती टोलियों को बेनकाब कर चुकी हैं।