National

बिहार में मौसम साफ, तापमान में वृद्धि

पटना, 11 दिसंबर (आईएएनएस)| बिहार की राजधानी पटना तथा इसके आसपास के क्षेत्रों में सोमवार सुबह मौसम साफ है तथा खिली हुई धूप निकली है। इस बीच, मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान मौसम में किसी बड़े बदलाव की संभावना से इंकार किया है।

पटना में सोमवार को न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने की संभावना है।

मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि अगले एक-दो दिन तापमान में उतार-चढ़ाव की संभावना है। 13 दिसंबर के बाद एक बार फिर तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी, जिसके बाद ठंड बढ़ेगी।

पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक भागलपुर का सोमवार को न्यूनतम तापमान 16.6 डिग्री सेल्सियस, गया का 16.5 डिग्री तथा पूर्णिया का 15.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

पटना का रविवार को अधिकतम तापमान 29.2 डिग्री सेल्यिसयस दर्ज किया गया था।

=>
=>
loading...