International

ताइवान भूकंप ने अब तक ली 108 लोगो की जान

maxresdefault (4)ताइपे। दक्षिणी ताइवान में आये शक्तिशाली भूकंप ने अब तक 108 लोगों की जान ले ली है जबकि नौ लोगों का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है। ताइवान में आये भूकंप की तीव्रता 6.7 दर्ज की गयी थी। ताइवान के ताईनान शहर की 16 मंजिली इमारत-वे गुआन को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा है। यह इमारत भूकंप के कुछ ही देर बाद ढह गई, जिसमें 106 लोगों की मौत हो गई थी।

इमारत से हालांकि 281 लोगों को बाहर निकाला गया। भूकंप के समय इमारत में लगभग 380 लोग थे। भूकंप के तुरंत बाद बचावकर्मियों ने बचाव कार्य शुरू कर दिए थे। लापता लोगों की तलाश जारी है लेकिन सोमवार से किसी को खोजा नहीं जा सका है। मौजूदा समय में इकाई-ए और इकाई-जी के सभी नौ लोग लापता हैं। ताइवान में सोमवार को राष्ट्रीय शोक दिवस घोषित किया गया है।

=>
=>
loading...