NationalTop News

गुजरात चुनाव: पीएम मोदी ने लाइन में लगकर डाला वोट, बड़े भाई के पैर छूकर लिया आशीर्वाद

अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे एवं अंतिम चरण के दौरान अपने मताधिकार का प्रयोग किया। साबरमती के राणिप में मतदान केंद्र के बाहर भारी भीड़ जमा थी।

मोदी साबरमती क्षेत्र के निशान हाईस्कूल में अन्य मतदाताओं के साथ कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते दिखे। उन्हें अन्य मतदाताओं के साथ बातचीत करते भी देखा गया।

मोदी जैसे ही वोट करके मतदान केंद्र से बाहर निकले, लोगों ने उनका अभिनंदन किया। मोदी ने वोट डालने के बाद भीड़ को अपनी स्याही लगी हुई उंगली दिखाई। इसके बाद मोदी ने अपने बड़े भाई का पैर छूकर आशीर्वाद भी लिया।

प्रधानमंत्री भीड़ के बीच से निकलकर अपनी कार तक पहुंचे और फिर रवाना हो गए। मुंबई में भारतीय नौसेना को स्कॉर्पीन श्रेणी की पहली स्वदेशी पनडुब्बी आईएनएस कलवरी समर्पित करने के बाद मोदी वोट करने के लिए अहमदाबाद पहुंचे थे।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH