Entertainment

डेनमार्क का बैंड ‘एमएलटीआर’ को है बॉलीवुड बुलावे का इंतजार

Michael_Learns_To_Rock_-_Eternityकोलकाता | डेनमार्क का बैंड ‘माइकल लर्न्‍स टू रॉक’ (एमएलटीआर) अपने पॉप और सॉफ्ट म्यूजिक से इन दिनों भारत में धूम मचा रहा है। अब इस बैंड का इरादा बॉलीवुड में धूम मचाने का भी है। इस बैंड के गिटारिस्ट मिकेल लेंज ने बुधवार को संवाददाताओं से कहा, “हम बॉलीवुड के बुलावे का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अभी तक हमारे पास वहां से किसी का फोन नहीं आया है। मुझे लगता है कि उन्हें हमें बुलाना चाहिए।”

इस बैंड को ‘पेंट माई लव’, ‘टेक मी टू योर हार्ट’ जैसे सफल गीतों के लिए जाना जाता है। यह ग्रुप इन गीतों को गुरुवार को परफॉर्म करेगा।

वर्तमान में इस बैंड में तीन सदस्य हैं, सिंगर-कीबोर्ड प्लेयर जैशा रिचर, ड्रमर केरे वांसर और गिटारिस्ट मिकेल लेंज।

लेंज ने बताया कि वह बॉलीवुड फिल्मों, भारतीय पॉप संगीत के प्रशंसक हैं और बॉलावुड में काम करने के लिए बेताब हैं। हालांकि अधिक काम करने से उन्हें परहेज है।

लेंज कहते हैं, “हमारा इरादा अधिक काम करने का नहीं बल्कि बेहतर काम करने का है। हम संगीत के साथ कोई भी लापरवाही नहीं कर सकते। ”

इस बैंड की शुरुआत वर्ष 1988 से हुई थी। पिछले 25 सालों से यह बैंड बेहतरीन गाने दे रहा है। यह बैंड पूरी दुनिया में अपनी 1.1 करोड़ एल्बम की ब्रिकी कर चुका है। इसके अलावा पचास करोड़ लोगों दरा इनके गानों को यूट्यूब पर देखा गया है।

वांसर का कहना है कि हमारे सैकड़ों प्रशंसक ऑनलाइन हैं इसलिए उनसे संपर्क करने के लिए हम भी ऑनलाइन आ गए।

यह बैंड 11 से 19 दिसंबर के बीच भारत के कई शहरों में अपनी प्रस्तुतियां दे रहा है।

=>
=>
loading...