Entertainment

अक्षय की इस फिल्म के दीवाने हुए बिल गेट्स, की जमकर तारीफ़

न्यूयॉर्क। माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक और कभी दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति रहे बिल गेट्स को अक्षय कुमार की फिल्म टॉयलेट: एक प्रेमकथा काफी पसंद आई है। उन्होंने इसकी तारीफ़ करते हुए कहा कि इस फिल्म ने भारत की स्वच्छता चुनौती के बारे में दर्शकों को शिक्षित किया है।

गेट्स ने मंगलवार को ट्वीट किया, “कोई इनकार नहीं सकता कि 2017 वास्तव में एक कठिन साल था ..लेकिन इसने उम्मीद और प्रगति के कुछ अद्भुत क्षण भी दिए हैं।”

इसके बाद गेट्स ने ‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ के लिंक को साझा करते हुए कहा, “टॉयलेट : एक प्रेम कथा, नई-नवेली जोड़ी के बॉलीवुड रोमांस ने दर्शकों को भारत की स्वच्छता चुनौती के बारे में शिक्षित किया है।”

‘टॉयलेट : एक प्रेम कथा’ में अक्षय कुमार के साथ नजर आईं अभिनेत्री भूमि पेडणेकर ने बिल गेट्स को उनके प्रयासों की सराहना करने के लिए धन्यवाद किया है।

भूमि ने कहा, “टॉयलेट : एक प्रेम कथा एक रूढ़िवादी कार्य को समाप्त करने की एक कोशिश थी, जो दुनिया की बहुत बड़ी आबादी को प्रभावित करता है। हम वास्तव में उम्मीद करते हैं कि खुले में शौच जल्द ही अतीत की बात बन जाएगी।”

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH