Entertainment

हॉलीवुड अभिनेत्री हीदर मेंजीस का निधन

लॉस एंजिल्स, 26 दिसंबर (आईएएनएस)| अभिनेत्री हीदर मेंजीस-उरीच का 68 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने 1965 की लोकप्रिय संगीत प्रधान फिल्म ‘द साउंड ऑफ म्यूजिक’ में लुइसा वॉन ट्रॉप की भूमिका निभाई थी। द गार्डियन डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, उनके बेटे रयान ने कहा कि हीदर को महीने भर पहले हुई जांच में मस्तिष्क कैंसर होने का पता चला और क्रिसमस की शाम को उनका निधन हो गया। वह अपने परिवार के साथ रहती थीं।

रयान ने कहा, वह एक अभिनेत्री व नृत्यांगना थीं और उन्होंने जीवन को पूरी तरह से जीया।

दिग्गज रोजर्स व हैमस्ट्रिंग ने भी मेंजीस उरीच को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

रोजर्स व हैमस्र्टीन के अध्यक्ष टेड चैपिन ने कहा, हीदर परिवार का हिस्सा थी। फिल्म ‘द साउंड ऑफ म्यूजिक’ के कलाकारों का वर्णन करने के लिए उनके पास कोई दूसरा तरीका नहीं है।

उन्होंने कहा, हीदर समूह की एक सकारात्मक व हंसमुख सदस्य थीं, हमेशा मिलने के लिए उत्साहित रहती थीं। हम भाग्यशाली हैं कि उनसे मिल सके, उन्होंने फिल्म में बहुत ही खुशी से काम किया। हम उन्हें याद करेंगे।

=>
=>
loading...