International

सीरिया : अमेरिका की आतंकवादरोधी जंग में 15 नागरिकों की मृत्यु

Thick smoke from an airstrike by the US-led coalition rises in Kobani, Syria, as seen from a hilltop on the outskirts of Suruc, at the Turkey-Syria border, Wednesday, Oct. 22, 2014. Kobani, also known as Ayn Arab, and its surrounding areas, has been under assault by extremists of the Islamic State group since mid-September and is being defended by Kurdish fighters. (AP Photo/Lefteris Pitarakis)

Thick smoke from an airstrike by the US-led coalition rises in Kobani, Syria, as seen from a hilltop on the outskirts of Suruc, at the Turkey-Syria border, Wednesday, Oct. 22, 2014. Kobani, also known as Ayn Arab, and its surrounding areas, has been under assault by extremists of the Islamic State group since mid-September and is being defended by Kurdish fighters. (AP Photo/Lefteris Pitarakis)

दमिश्क। अमेरिका के नेतृत्व में चल रही आतंकवादरोधी कार्यवाई में जंगी विमानों ने मंगलवार को सीरिया के पूर्वोत्तरी प्रांत अल-हासाकाह में इस्लामिक स्टेट(आईएस)के नियंत्रण वाले इलाकों में हवाई हमले किए। इन हमलों में 15 नागरिकों की जान चली गयी। ‘सीरियन ऑब्जर्वेटी फॉर ह्यूमन राइट्स’ की और से जानकारी मिली है की इन हवाई हमलों में अल-हासाकाह के ग्रामीण इलाके में स्थित आईएस के कब्जे वाले शदेद शहर को निशाना बनाया गया।

ब्रिटेन के इस प्रहरी समूह ने कहा कि हमले में कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, ऐसे में मृतकों की संख्या बढ़ने का अनुमान है। अमेरिका के नेृतत्व वाला गठबंधन एक साल से अधिक समय से सीरिया में आईएस के ठिकानों को निशाना बनाता आ रहा है, लेकिन सीरिया के अधिकारी उसकी इस कार्रवाई को ‘अप्रभावी’ करार देते आए हैं। वहीं, देश में हाल में आईएस के खात्मे में रूस की वायुसेना द्वारा दी गई मदद की सराहना की।

=>
=>
loading...