National

जयललिता का केंद्र सरकार से एम्स के लिए अनुरोध

aiadmk-supremo-and-tamil-nadu-chief-minister-j-jayalalithaa-addresses-during-an-election-campaignचेन्नई | तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता ने केंद्र सरकार से बुधवार को अनुरोध किया की राज्य में बनने वाले अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के लिये जगह की घोषणा जल्दी कर दी जाये। जयललिता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिख कर कहा, “मैं आपसे आग्रह करती हूं कि तमिलनाडु में एम्स की जगह की घोषणा शीघ्र की जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि एम्स के निर्माण और स्थापना का काम अविलंब हो।”

जयललिता ने कहा कि राज्य सरकार पहले ही थंजवुर जिले के सेंगिपट्टी, कांचीपुरम जिले के चेंगलपट्ट, इरोड जिले के पेरुं दुरई और मदुरई जिले के थोप्पुर में इसके लिए जमीन चुन चुकी है। केंद्र सरकार ने 2015-16 के केंद्रीय बजट में तमिलनाडु में एम्स बनाने की घोषणा की। जयललिता ने कहा, “22 से 25 अप्रैल 2015 के बीच एक केंद्रीय टीम ने इन पांचों जगहों का दौरा किया था, लेकिन अभी तक स्पष्ट नहीं किया गया है कि तमिलनाडु में एम्स कहां बनेगा।”

=>
=>
loading...