Top NewsUttar Pradesh

सीआईएसएफ के डीजी ओपी सिंह होंगे यूपी के नए DGP

लखनऊ। ओम प्रकाश सिंह यूपी के नए डीजीपी होंगे। मौजूदा डीजीपी सुलखान सिंह का कार्यकाल खत्म हो रहा है, जिसके चलते उन्हें पुलिस महानिदेशक की कमान सौंपी गई है।

प्रदेश के प्रमुख सचिव गृह अरविंद कुमार तथा प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री शशि प्रकाश गोयल की कमेटी की संस्तुति पर 1983 बैच के आइपीएस अधिकारी ओपी सिंह को इस पद पर  नियुक्त किया गया है।

ओपी सिंह की गिनती तेज तर्रार अफसरों में होती है। वह 1983 बैच के आईपीएस अफसर हैं। बिहार के मूल निवासी ओपी सिंह केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर हैं और वह डीजी सीआईएसएफ के पद पर तैनात हैं। इनका कार्यकाल ढाई वर्ष का होगा।

कौन हैं ओपी सिंह

ओपी सिंह बिहार के गया जिले के रहने वाले हैं। वो वर्तमान में सीआईएसएफ डीजी के पद पर तैनात हैं। बताया जा रहा है कि ओपी सिंह कभी मुलायम सिंह के करीबी थे, लेकिन अखिलेश सरकार की नाराजगी के कारण वो केन्द्र चले गए थे।

महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों के साथ सीआईएसएफ को दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन, अति महत्वपूर्ण व्यक्ति (VIP) सुरक्षा, आपदा प्रबंधन तथा हैती में यूएन की सशस्त्र व पुलिस यूनिट (FPU) स्थापना की सुरक्षा करने जैसे कार्य भी हाल ही में को सौंपे गए थे।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH