Business

मारुति सुजुकी की बिक्री दिसम्बर में 10 फीसदी बढ़ी

नई दिल्ली, 1 जनवरी (आईएएनएस)| प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की दिसम्बर में बिक्री 10.3 फीसदी बढ़ी है। कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी। कंपनी के मुताबिक, समीक्षाधीन माह में उसकी कुल बिक्री निर्यात समेत 1,30,066 वाहनों की रही, जबकि साल 2016 के दिसम्बर में कंपनी ने कुल 1,17,908 वाहनों की बिक्री की थी।

कंपनी ने एक बयान में कहा, मारुति सुजुकी इंडिया यात्री वाहनों में बाजार में नेतृत्वकारी भूमिका में है और दिसम्बर 2017 में कंपनी ने कुल 1,30,066 वाहनों की बिक्री की, जोकि साल 2016 की समान अवधि की तुलना में 10.3 फीसदी अधिक है।

बयान में कहा गया, समीक्षाधीन माह में कंपनी ने घरेलू बाजार में कुल 1,19,286 वाहनों की बिक्री की और 10,780 वाहनों का निर्यात किया, जबकि 2016 के दिसम्बर में कंपनी ने कुल 1,17,908 वाहनों की बिक्री की थी।

समीक्षाधीन अवधि में कंपनी की घरेलू बिक्री में 12.1 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई और कुल 1,19,286 वाहनों की बिक्री हुई, जबकि साल 2016 के दिसम्बर में कंपनी ने घरेलू बाजार में कुल 1,06,414 वाहन बेचे थे।

हालांकि इस दौरान कंपनी के निर्यात में 6.2 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और कुल 10,780 वाहनों का निर्यात किया गया, जबकि साल 2016 के दिसम्बर में कंपनी ने कुल 11,494 वाहनों का निर्यात किया था।

=>
=>
loading...